अन्तर्राष्ट्रीय

UN: अमेरिका के अटॉर्नी जनरल ट्रंप के ट्वीट से परेशान होकर दे सकते हैं इस्तीफा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नजदीकी समझे जाने वाले अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र इस्तीफा देने के बारे में विचार कर रहे हैं। वे न्याय मंत्रालय की जांच को लेकर ट्रंप के ट्वीट से परेशान होकर अपनी पीड़ा पहले ही जता चुके हैं। हालांकि ट्रंप के लिए उनका उत्तराधिकारी ढूंढ पाना चुनौतीपूर्ण होगा। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि बर्र इस बात पर दुखी हैं कि उनके विभागीय मामलों के बारे में ट्वीट ना करने की चेतावनी को ट्रंप ने अनदेखा किया। इस खुलासे से कुछ दिन पूर्व ही बर्र ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप पर टिप्पणी की थी।

एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि न्याय मंत्रालय और कर्मचारियों के बारे में ट्रंप के ट्वीट उनके काम करने को असंभव बना रहे हैं। अगले दिन, ट्रंप ने उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए कहा कि उनके पास कानूनी अधिकार है कि वे आपराधिक मामलों में दखल कर सकते हैं और विभाग की ऐतिहासिक स्वतंत्रता को अनदेखा कर सकते हैं।

हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि बर्र इस्तीफे को लेकर कितने गंभीर हैं। हो सकता है कि वे ट्रंप पर ट्वीट रोकने का दबाव बनाना चाह रहे हैं। हालांकि बर्र की प्रवक्ता ने इस्तीफे की बात का खंडन किया था।

Related Articles

Back to top button