अन्तर्राष्ट्रीय

यूएन सिक्योरिटी काउंसिल ने काबुल आतंकी हमले की घोर निंदा की

नई दिल्ली ( विवेक ओझा) : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान के काबुल में 2 सितंबर को हुए आत्मघाती हमले की घोर निंदा की है। यूएनएससी के सदस्यों ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद आज अपने सभी रूपों में वैश्विक और राष्ट्रीय शांति के लिए खतरा है जिससे निपटने के लिए हर देश को एक दूसरे की मदद करनी होगी।

काबुल आतंकी हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी और 13 अन्य घायल हो गए थे। आत्मघाती हमलावर ने खुद को भी उड़ा लिया। आतंकी विस्फोट काबुल के दक्षिण-पश्चिमी काला बख्तियार इलाके में हुआ था जिसकी पुष्टि काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जादरान ने की थी। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएल ( दाएश )-के ने ली है।

अफगानिस्तान में 2021 में अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान ने कब्जा कर लिया था। इसके बाद विदेशी सेनाओं और विद्रोही गुटों के बीच संघर्ष रुकने के बाद हिंसा की घटनाएं कम हो गई हैं । हालांकि प्रतिबंधित आतंकवादी इस्लामिक स्टेट का ही संगठन IS खुरासान अफगानिस्तान में एक्टिव है और नियमित तौर पर हमले कर नागरिकों, विदेशियों और तालिबान अधिकारियों को निशाना बनाता रहा है।

Related Articles

Back to top button