बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद, पिता-पुत्र को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

बापटलाः आंध्र प्रदेश में बापटला जिले के संथामगुलुरु गांवव के बाहरी इलाके में बुधवारों ने बदमाशों ने एक व्यक्ति और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े वीरास्वामी रेड्डी और उनके बेटे प्रशांत रेड्डी पिछले कुछ सालों से बेंगलुरु में निवासरत थे। उनके अपने व्यापारिक साझेदारों से मतभेद हो गए थे और चेक बाउंस के मामले में अदालत में पेश होने के लिए वे दोनों बेंगलुरु से यहां आए थे।
पिता-पुत्र एक होटल से दोपहर का भोजन करने के बाद बाहर आ रहे थे, तभी कुछ बदमाश उन्हें एक कार में बिठाकर संथामगुलुरु गांव के बाहरी इलाके में ले गए और उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में गद्दाम अनिल रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी बादाम माधव रेड्डी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कारर्वाई कर रही है।