उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए चाचा शिवपाल ने चढ़ाई बन्ने मियां की दरगाह पर चादर, मांगी दुआएं

इटावा: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों का वोटिंग हो चुकी हो चुकी है. अभी पांच चरणों का मतदान अभी बाकी है. इसी बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और जसवंतनगर से सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे शिवपाल यादव ने इटावा की मशहूर दरगाह पर जाकर चादर चढ़ाई. शिवपाल ने अपने भतीजे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए दुआएं मांगीं. बता दें कि इटावा में 20 फ़रवरी को वोट डाले जाएंगे.

सपा के लिए जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे शिवपाल ने सोमवार को बन्ने मियां की दरगाह पर चादरपोशी कर आशीर्वाद लिया और इसके साथ ही दरगाह के खादिम डॉक्टर शोएब अहमद चिश्ती से जीत का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव, भतीजे ज़िला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव और सदर से सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य भी मौजूद थे. इसके बाद सदर सीट पर सपा प्रत्याशी सर्वेश शाक्य को जिताने के लिए चुनाव प्रचार किया. शिवपाल के साथ ही उनके बेटे आदित्य यादव, अभिषेक यादव ने शहर में कई जनसभाओं को संबोधित किया.

इटावा शहर के मुस्लिम मोहल्लों में प्रचार प्रसार कर रहे शिवपाल रविवार देर रात मेवाती मोहल्ला और साबित गंज पहुंचे. यहां अपना अपना दर्द बयां करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि हमने 3 साल पहले से तैयारी कर ली थी. 100 सीटों पर प्रत्याशी लड़ाना था और हम जानते हैं कि अगर हम प्रत्याशी लड़ा देते तो सपा गठबंधन की कभी सरकार नहीं बनती. लेकिन अब अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाना है.

बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए शिवपाल ने चुनाव प्रचार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे 5 साल में कोई भी कार्य नहीं किया जिससे कि वह जनता के बीच में बता सकें. बीजेपी झूठे वादे और हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने जैसे काम करते है.

Related Articles

Back to top button