पंजाबराज्य

पंचकूला में बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक 8 वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत

पंचकूला। कालका-शिमला हाईवे पर रात के समय सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर एक के बाद एक 8 वाहन टकरा गए। हादसा पिंजौर, कालका व परवाणु बाईपास पर पिंजौर लाइटों से आधा किमी पीछे शिमला की तरफ हुआ। हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं हादसे में एक मौत भी हुई है। जानकारी के अनुसार सबसे यहां सड़क मरम्मत का काम चल रहा था। सबसे पहले एक इनोवा का बैलेंस बिगड़ने से गाड़ी पलट गई उस गाड़ी को सीधा करवाने के लिए क्रेन मशीन को बुलाया गया। तभी एक आइ-20 भी उसी टाइम अनयंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। मौके पर पुलिस की पीसीआर गाड़ी और पुलिस बाइक हादसे के शिकार लोगों की सहायता के लिए मौके पर पहुंची।

अभी इन गाड़ियों से घायलों को निकाला ही जा रहा था कि इतने में एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। रोड खराब होने के कारण ट्रक अनयंत्रित होकर पहले आइ-20 फिर इनोवा और उसके बाद पुलिस की पीसीआर, पुलिस बाइक, पलटी हुई इनोवा को सड़क से उठाने आई क्रेन से जा टकराया। ट्रक की चपेट में क्रेन मशीन के ड्राइवर के साथ हेल्पर भी आ गया। दोनों बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें पिंजौर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार सबसे पहले इनोवा पलटी, जिसके मालिक अमित ने मदद के लिए अपने किसी जानकार को वहां बुलाया और क्रेन को भी गाड़ी सीधी करने के लिए मौके पर बुलाया था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पीसीआर और क्युआरटी बाइक पहुंच गई। क्रेन गाड़ी को टो करने के लिए सीधा कर रही थी। पास ही क्रेन का कंडक्टर शिव बहादुर निवासी चंडीगढ़ खड़ा हुआ था। तभी तेज रफतार ट्रक आया जो सड़क खराब होने के कारण संतुलन खराब बैठा। ट्रक ने शिव बहादुर समेत वहां खड़े सभी वाहनों को टक्कर मार दी, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पिंजौर थाना प्रभारी रामपाल सिंह ने बताया कि मृतक का शव पोस्टर्माटम करवाने के लिए कालका भेज दिया गया और मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक को हिरासत में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button