उत्तराखंड

अनियंत्रित होकर आदिबद्री शिलफाटा के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, SDRF ने किया रेस्क्यू

चमोली/देहरादून : जनपद चमोली – आदिबद्री शिलफाटा के पास खाई में गिरी कार, SDRF ने किया रेस्क्यू। आज 16 नवंबर 2022 जनपद नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी। रेस्क्यू हेतु SDRF की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी के हमारह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकारणों के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक वैगनआर कार, वाहन नम्बर UK16A9723, लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी है । कार में 3 व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया एवं शेष दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिनके शव टीम द्वारा बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किये गए।
घायल का नाम/पता
ललित, उम्र 36 वर्ष, निवासी हल्द्वानी
मृतकों का नाम/पता
उमेद सिंह नेगी उम्र – 45, निवासी विकासनगर देहरादून
हिमांशु उम्र – 45, निवासी देहरादून
SDRF रेस्क्यू टीम
मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी
आरक्षी अनूप कुमार
आरक्षी राजेंद्र सैलानी
आरक्षी हर्ष लाल
आरक्षी नरेंद्र लाल
पैरामीडिक्स विक्रम
चालक भूपेंद्र

Related Articles

Back to top button