आईटीबीपी जवानों से भरी बस में अनियंत्रित ट्राले ने मारी टक्कर
कानपुर: बर्रा थाना क्षेत्र में औरैया जनपद जा रही आईटीबीपी की खड़ी बस को अनियंत्रित ट्राले ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे से बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और जवानों में अफरा—तफरी मच गयी। हालांकि किसी भी जवान की हताहत की सूचना नहीं है। सूचना पर पहुंची यातायात विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद हाइवे में लगे भीषण जाम को हटाकर यातायात को बहाल कराया।
महाराजपुर आईटीबीपी मुख्यालय से शुक्रवार को एक बस जवानों को लेकर औरैया फायरिंग रेंज के लिए निकली थी। बस में कुछ जवान मुख्यालय से बैठे थे और कुछ जवानों को गुजैनी स्थित आईटीबीपी कालोनी से लेना था। इसलिए बस गुजैनी में नेशनल हाइवे पर एक किनारे खड़ी होकर जवानों का इंतजार कर रही थी। करीब 10 मिनट बाद नौबस्ता की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्राला अनियंत्रित हो गया और बस में पीछे से सीधी टक्कर मार दी।
हादसे में बस का पिछला भाग और ट्राला का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्राला का चालक व क्लीनर मौके से भाग निकले। बस में सवार आईटीबीपी के जवानों में कोई भी गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ, पर हादसा होने से हाइवे पर भीषण जाम लग गया। क्षतिग्रस्त बस को जवान आईटीबीपी गुजैनी यूनिट ले गए, जहां से सभी जवानों को वहीं रोका गया।
हाइवे में दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्राला के चलते करीब तीन किलोमीटर तक लंबा जाम लगने से यातायात व्यवस्था चौपट हो गई। सूचना पर पहुंची यातायात विभाग की पुलिस ने विपरीत लेन से क्रेन को पहुंचाया। क्रेन ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त ट्राले को किनारे किया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका।
बोले थाना प्रभारी बर्रा हरमीत सिंह
हादसे के बाद ट्राले का चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर भाग निकले हैं। जवानों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों घायल नहीं थे। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढ़ें : – उप्र: किसान आन्दोलन के मुद्दे पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा
https://youtu.be/rh0kNE2gpqI
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos