राज्य

दमोह में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, तीन सगे भाई-बहनों की कुचलकर मौत

मध्य प्रदेश के दमोह में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जिसमें तीन भाई-बहन हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रक सड़क किनारे बने घर में घुस गया। पुलिस ने शनिवार को हादसे की जानकारी दी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया है।

यह हादसा दमोह के बाटियागढ़ हट्टा रोड पर स्थित अंजनी टपरिया गांव में शुक्रवार रात 11 बजे हुआ। दमोह के एसपी डीआर तेनीवार ने बताया कि घर के सभी सदस्य सड़क किनारे बने कच्चे घर में सो रहे थे। इसी दौरान सड़क से गुजर रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया। इससे दो किशोर, एक नाबालिग और एक अन्य की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

पुलिस के मुताबिक 18 वर्षीय आकाश अहिरवार, उसके 14 वर्षीय भाई ओमकार और 16 साल की बहन मनीषा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में इनके माता-पिता घायल हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं ट्रक में सवार पुरुषोत्तम साहू की भी दुर्घटना में मौत हो गई है। एसपी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था और उसकी तलाश जारी है।

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि दमोह जिले के आंजनी टपरिया गांव में भारी वाहन के मकान पर पलट जाने से लोगों की मौत की खबर दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। पीड़ित परिजनों को वज्रपात सहने का संबल प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button