

आस्का जिमखाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट गंवाकर 419 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। युवराज और शुभम के शतकों के बाद ललित कुमार (70 रन, 39 गेंद, 11 चौके) ने अर्धशतक जड़ा। पैंथर अकादमी से मंगलम द्विवेदी और ईशान गुप्ता ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पैंथर अकादमी निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 85 रन ही बना सका। पैंथर अकादमी से आर्यन (33) और यश अवस्थी (23) ही टिक कर खेल सके। आस्का जिमखाना से जय शुक्ला ने दो विकेट चटकाए।
गुलमोहर अकादमी की जीत में गेंदबाजों का कमाल

हरीश चंद्र गोयल क्रिकेटः डिवाइन अकादमी विजयी

पार्थ रिपब्लिक मैदान पर पार्थ अकादमी ने हर्षित राज (40) और मंजीत यादव (31) की पारियों से निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 135 रन बनाए। डिवाइन क्लब से रामजी गुप्ता, कुशाग्र श्रीवास्तव व गुफरान खान को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डिवाइन अकादमी ने गुफरान खान (नाबाद 57 रन, 44 गेंद, 9 चौके, दो चौके), अमन त्रिपाठी (29), मुकेश वर्मा (26) व इरफान खान (नाबाद 25) की पारियों से 21.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।