लखनऊ। मैन ऑफ द मैच युवराज सिंह (131 रन, 79 गेंद, 18 चौके) और शुभम विश्वकर्मा (103 रन, 57 गेंद, 16 चौके) की दमदार शतकीय पारियों से आस्का जिमखाना ने द्वितीय शिवपाल सांवरिया अंडर-16 चैलेंजर टूर्नामेंट में पैंथर अकादमी को 334 रन के भारी अंतर से रौंद दिया।
आस्का जिमखाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सात विकेट गंवाकर 419 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। युवराज और शुभम के शतकों के बाद ललित कुमार (70 रन, 39 गेंद, 11 चौके) ने अर्धशतक जड़ा। पैंथर अकादमी से मंगलम द्विवेदी और ईशान गुप्ता ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पैंथर अकादमी निर्धारित 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 85 रन ही बना सका। पैंथर अकादमी से आर्यन (33) और यश अवस्थी (23) ही टिक कर खेल सके। आस्का जिमखाना से जय शुक्ला ने दो विकेट चटकाए।
गुलमोहर अकादमी की जीत में गेंदबाजों का कमाल
जयपुरिया मैदान पर गुलमोहर अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच अंकित सिंह (चार विकेट) की गेंदबाजी से हिन्दुस्तान फायर को आठ विकेट से मात दी। हिन्दुस्तान फायर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.4 ओवर में 29 रन ही बना सका। टीम से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका। गुलमोहर अकादमी से अंकित सिंह ने चार जबकि आदित्य प्रियदर्शी और सतीश यादव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गुलमोहर अकादमी ने अभिषेक सिंह (15) और उत्कर्ष (4) की पारियों से मात्र तीन ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
हरीश चंद्र गोयल क्रिकेटः डिवाइन अकादमी विजयी
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गुफरान खान (दो विकेट, नाबाद 57 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन से डिवाइन अकादमी ने हरीश चंद्र गोयल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में पार्थ अकादमी को आठ विकेट से हराया।
पार्थ रिपब्लिक मैदान पर पार्थ अकादमी ने हर्षित राज (40) और मंजीत यादव (31) की पारियों से निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 135 रन बनाए। डिवाइन क्लब से रामजी गुप्ता, कुशाग्र श्रीवास्तव व गुफरान खान को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डिवाइन अकादमी ने गुफरान खान (नाबाद 57 रन, 44 गेंद, 9 चौके, दो चौके), अमन त्रिपाठी (29), मुकेश वर्मा (26) व इरफान खान (नाबाद 25) की पारियों से 21.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।