

सीएसडी मैदान पर एलडीए कोचिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभ सिंह (42), वेदांश पंत (40) और जीशान तजकिर (32) की पारियों से 34 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। गुलमोहर अकादमी से समर्थ सिन्हा ने तीन और आदित्य प्रियदर्शी ने दो विकेट चटकाए। जवाब में गुलमोहर अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 ओवर में 88 रन ही बना सकी। अंकित सिंह (33) और अभिषेक सिंह (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। एलडीए कोचिंग से ईशान गौर ने तीन और जीशान तजकिर ने दो विकेट चटकाए।
रूद्रांश कप क्रिकेट प्रतियोगिता एक मई से
लखनऊ। रूद्रांश क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में रूद्रांश कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एक मई से किया जाएगा। आयोजन सचिव संकल्प सिंह के अनुसार प्रतियोगिता में सीएएल से से पंजीकृत ए व बी डिवीजन की टीमों में से आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता में टीमों को दो गु्रप में बांटा जाएगा। इस प्रतियोगिता के मैच एलडीए स्टेडियम और पार्थ रिपब्लिक स्टेडियम पर खेले जाएंगे।