Lucknow News लखनऊस्पोर्ट्स
अंडर-19 शिवेश रंजन मजूमदार क्रिकेट : ध्रुव अकादमी अंतिम चार में


चौक स्टेडियम पर ध्रुव अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुुए 35.1 ओवर मेें सात विकेट गंवाकर 168 रन बनाए। शिवांश कपूर (56 रन, आठ चौके, 72 गेंद), अंश यादव (28), अंशित शुक्ला (20) व अभिषेक कौशल (18) ने उम्दा पारियां खेली। माइक्रोलिट जिमखाना से सोनू सिंह ने तीन और विशाल चौहान ने दो विकेट झटके। जवाब में माइक्रोलिट 27.5 ओवर में 143 रन ही बना सकी। टीम से सत्यम यादव (नाबाद 66 रन, 77 गेंद, सात चौके, एक छक्का) ही टिक कर खेल सके। ध्रुव अकादमी से अंश यादव ने सात ओवर में 16 रन देकर चार विकेट झटके। अंशित शुक्ला को तीन और मिलन यादव को दो विकेट मिले।
अनुभव और अमन की गेंदबाजी से मेगा ट्रेंड्स सेमीफाइनल में

A valid URL was not provided.