टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

जार्जिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का भारतीय अंडर-24 पुरुष हैण्डबॉल टीम का वादा’

लखनऊ। भारत की अंडर-24 पुरुष हैण्डबॉल टीम तिबलिसी (जार्जिया) में होने वाली आगामी तृतीय आईएचएफ इमर्जिंग नेशन्स हैण्डबॉल चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के वादे के साथ गुरूवार को रवाना हो गयी। भारतीय टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।
तृतीय आईएचएफ इमर्जिंग नेशन्स हैण्डबॉल चैंपियनशिप में करेगी प्रतिभाग
हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि भारतीय टीम आठ से 16  जून तक आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही है और टीम की तैयारियों को देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि टूर्नामेंट में टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी। भारतीय टीम की घोषणा बुधवार (5 जून) को लखनऊ में की गई थी और टीम आज नई दिल्ली से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गई। इस टूर्नामेंट के लिए टीम कोच शिवाजी सिंधु और रंजीत सिंह बनाए गए है। मैनेजर प्रीतपाल सिंह सलूजा होंगे। टीम लीडर की भूमिका में श्री आनन्देश्वर पाण्डेय होंगे।
अंडर-24 आयु वर्ग की चयनित भारतीय हैण्डबॉल टीमः-
लकी, दिनेश, नवीन सिंह, जसमीत सिंह, देविंदर सिंह, हैप्पी, अशोक नैन, शुभम, अंकित, भूपिंदर, अश्विनी, मनीष कुमार त्रिपाठी, टिंकू, कैलाश पटेल।

Related Articles

Back to top button