राज्यस्पोर्ट्स

ओवर एज क्रिकेटरों के लिए अंडर-23 की जगह खेला जाएगा अंडर-25 टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना की वजह से पिछले वर्ष घरेलू क्रिकेट खेले बिना ही ओवर एज होने वाले क्रिकेटरों के लिए बीसीसीआई इस वर्ष अंडर-23 की जगह अंडर-25 टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है. इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, संयुक्त सचिव जयेश जार्ज और कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने हाल ही में नई दिल्ली में मीटिंग की थी.

इसी महीने बीसीसीआई ने घरेलू कार्यक्रम का ऐलान किया था था कि रणजी ट्राफी के साथ सभी आयु वर्ग घरेलू टूर्नामेंटों की मेजबानी होगी. बोर्ड इस बार ईरानी कप के अलावा देवधर और दलीप ट्राफी की मेजबानी नहीं करेगा. बोर्ड की ओर से पेश कार्यक्रम के अनुसार अंडर-23 में वनडे, सीके नायुडू (बहुदिनी) और वीनू मांकड़ ट्राफी (वनडे) टूर्नामेंट होंगे.

बोर्ड के एक पदाधिकारी ने बोला कि बीसीसीआई आयु वर्ग में अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 टूर्नामेंट कराता है लेकिन 2020-21 में केवल सीनियर वर्ग के दो टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्राफी और विजय हजारे टूर्नामेंट हुए थे. ऐसे में कई प्लेयर अंडर-23 खेले बिना ही ओवर एज हो गए.

अंडर-16 में ओवर एज अंडर-19 हो सकता है, अंडर-19 में ओवर एज अंडर-23 हो सकता है. अंडर-23 में जो नहीं खेल सका तो उसका सीनियर टीम में आना मुश्किल हो जाता है. इसको देखते हुए इस बार अंडर-23 की जगह अंडर-25 होगा. इससे उन प्लेयर्स को अवसर मिलेगा जो पिछले वर्ष नहीं खेल पाने की वजह से ओवर एज हो गए.

इस मीटिंग में बीसीसीआई का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने को लेकर भी बात की गयी. राहुल जौहरी के जाने के बाद से ये पद खाली है. जल्द ही इस पद के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा. बताते चले कि इस माह घोषित कार्यक्रम के अनुसार ये सत्र 21 सितंबर (2021) से सीनियर महिला वनडे लीग के साथ शुरू होगा जबकि 27 अक्टूबर 2021 से सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्राफी होगी.

सैयद मुश्ताक अली ट्राफी का फाइनल 12 नवंबर 2021 को होगा. रणजी ट्राफी 16 नवंबर 2021 से 19 फरवरी 2022 तक होगी और विजय हजारे ट्राफी का फाइनल 26 मार्च को होगा. सीके नायुडू ट्राफी 18 नवंबर से, वीनू मांकड़ ट्राफी 28 सितंबर से और वनडे टूर्नामेंट अगले वर्ष 23 फरवरी से शुरू होने हैं. वही इस नारे इस आयुवर्ग में केवल दो रणजी प्लेयर्स को खिलाने की अनिवार्यता नहीं होगी.

Related Articles

Back to top button