हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने जीता महिला वनडे वर्ल्ड कप, ऐतिहासिक जीत पर राजनेताओं से लेकर सचिन तक ने दी बधाई

नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को यहां वनडे विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती। भारत ने शेफाली वर्मा (78 गेंद में 87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) के अर्धशतक की बदौलत सात विकेट पर 298 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम दीप्ति शर्मा के पांच झटकों के सामने कप्तान लौरा वोलवार्ट (101 रन) के शतक के बावजूद 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। 52 साल के विश्व कप के इतिहास में यह तीसरा मौका था जब भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंची थी और इस बार ‘हरमन ब्रिगेड’ ने अपने शानदार प्रदर्शन से खिताब अपने नाम कर लिया. टीम की इस अविश्वसनीय सफलता से पूरे देश में जश्न का माहौल है।
खुशी के इस गौरवशाली अवसर पर देश के सर्वोच्च नेतृत्व ने महिला टीम का अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित देश के कई शीर्ष राजनेताओं ने देश की इन बेटियों को उनकी असाधारण जीत और देश को गौरवान्वित करने के लिए हार्दिक बधाई दी है।
सचिन तेंदुलकर ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘1983 ने एक पूरी पीढ़ी को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए प्रेरित किया।आज, हमारी महिला क्रिकेट टीम ने सचमुच कुछ खास किया है। उन्होंने देश भर की अनगिनत युवा लड़कियों को बल्ला और गेंद उठाकर मैदान में उतरने और यह विश्वास करने के लिए प्रेरित किया है कि वे भी एक दिन ट्रॉफी उठा सकती हैं. यह भारतीय महिला क्रिकेट के सफर का एक निर्णायक क्षण है. शाबाश, टीम इंडिया. आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।’
गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा, “विश्व विजेता टीम इंडिया को सलाम! यह राष्ट्र के लिए गर्व का क्षण है, जब हमारी टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 अपने नाम किया है, जिससे भारत का गौरव नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। आपकी शानदार क्रिकेट प्रतिभा ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है। पूरी टीम को हार्दिक बधाई!” इस जीत के साथ भारत ने महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अध्याय जोड़ दिया है। पूरे देश में जश्न का माहौल है और खेल जगत से लेकर आम नागरिक तक, सभी टीम इंडिया की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।
आंध्र प्रदेश के CM एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, ‘सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के साथ महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने वाली हमारी देश की महिला क्रिकेट टीम पर गर्व है। जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर की विशेष प्रशंसा, जिन्होंने पहली बार किसी वनडे विश्व कप के नॉकआउट में 300 से ज़्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने जीवन की सबसे बड़ी पारी खेली. जीत के लिए प्रयास करते रहो – हम सब आपका उत्साहवर्धन कर रहे हैं!’
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने लिखा, “आज रात टीवी पर अद्भुत नज़ारे देखने को मिले, जब भारत ने हमारे क्रिकेट इतिहास में पहली बार महिला विश्व कप जीता! भारतीय क्रिकेट के लिए यह कितना शानदार दिन है — और इस प्रेरणादायक दिन पर #WomenInBlue के लिए गर्व करने लायक बहुत कुछ है! भाजपा सांसद किरण चौधरी ने लिखा, “सिर्फ एक कदम दूर—आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश पाने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप सभी पर हमें गर्व है, ईश्वर से प्रार्थना है कि आगामी मैच में ये विजयी अभियान जारी रहे।”



