उत्तराखंडराज्य

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद की 23 वीं परिषदीय बैठक हुई आयोजित

देहरादून : उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद की 23 वीं परिषदीय बैठक 11 नवम्बर , 2021 को किसान भवन स्थिति जैविक उत्पाद परिषद के सभागार में कृषि मंत्री उत्तराखण्ड सरकार / अध्यक्ष उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में कुल 17 एजेण्डे प्रस्तुत किये गये जिस पर परिषद के सम्मानित सदस्यों द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है । बैठक में देश के विभिन्न महानगरों में फ्रेंचाईजी मॉडल के आधार पर ऑर्गेनिक आउटलेट खोले जाने की अनुमति दी गयी है।

बैठक में जैविक सब्जीयों के विपणन हेतु किसान भवन प्रांगण में फैब्रिकेटेड हाट जिसमें कोल्ड स्टोरेज फैसिलिटी भी होगी , को बनवाये जाने की स्वीकृति दी गयी । है । प्रदेश के जैविक कृषकों को सामान्य कृषकों की तुलना में 10 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी दिये जाने पर भी बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है । कार्मिकों के नियमति पदों के सृजन हेतु 170 पदों का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाने हेतु अनुमोदन दिया गया है । जनपद टिहरी गढ़वाल में सेंटर फॉर एक्सीलेंस के संचालन हेतु 28 पदों के ढांचे को भी बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है । प्रदेश में खोले जाने वाले बड़े जैविक आउटलेड को जैविक उत्पाद परिषद के माध्यम से संचालित किये जाने पर भी बोर्ड द्वारा सहमति दी गयी है।

बैठक का संचालन प्रबन्ध निदेशक जैविक उत्पाद परिषद द्वारा किया गया । बैठक में सचिव कृषि उत्तराखण्ड शासन डॉ. आर मिनाक्षी सुन्दरम, अपर सचिव कृषि उत्तराखण्ड शासन राम बिलास यादव, निदेशक उद्यान, संयुक्त निदेशक (जैविक) कृषि निदेशालय, संयुक्त निदेशक प्रमाणीकरण संस्था सहित कई सम्मानित सदस्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button