उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न, आबकारी, आवास सहित तीन विषयों पर लगी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में आबकारी आवास सहित कुल तीन विषयों पर मुहर लगी। अब यूपी से रेगुलर ब्रांड में 20 रुपये मूल्य का अंतर रहेगा। सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधू ने मंत्रिमंडल की समाप्ति के बाद बीफ्रिंग की। इस दौरान बताया कि गौला, नंधौर और कोसी नदी में ट्रांसपोटरों की मांग थी कि एक साल के लिए फिटनेस चार्जेस स्थगित कर दिया जाए। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद आज औपचारिक तौर पर मंत्रिमंडल को जानकारी दी गई। ट्रांसपोर्ट वाहनों की फिटनेस के पुराने चार्ज ही लगेंगे। बढ़ाये गए चार्ज एक साल के बाद लगेंगे।

सरलीकरण की दिशा में अंतर्गत आवास विभाग के तहत यदि किसी को अप्रूव्ड लेआउट एरिया में एकल घर बनाना हो तो वह सेल्फ सर्टिफिकेशन के आधार पर घर का नक्शा विकास प्राधिकरण में जमा कराएगा। जो आर्टीकेट नक्शा जमा कराएंगे और उस पर 07 दिन में अगर शासन में प्राधिकरण से कोई आपत्ति नहीं आती हो उसे स्वीकृत मान लिया जाएगा।

राज्य की नई आबकारी नीति 2023-24 के तहत अब यूपी से उत्तराखंड रेगुलर ब्रांड के तहत 20 रुपये का अंतर होगा। यानी यूपी से 20 रुपये महंगा होगा। पहले 150 से 200 रुपये का अंतर होता था। यूपी से शराब तस्करी को रोकने के लिए मूल्य में कमी की गई है। प्रदेश में 2023-24 में 3600 करोड़ के राजस्व को बढ़ाकर 4000 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। गौ वंश संरक्षण, महिला कल्याण,खेलकूद के लिए 01 रुपये प्रति बोतल के हिसाब से शेष 3 रुपये अतिरिक्त लिया जाएगा। इसके साथ ही जो दुकानें इच्छुक है वो विदेशी मंदिरा में 10 और देशी में 15 फीसद के साथ नवीनीकरण करा सकते हैं। अन्य दुकानों नही उठेगी उस पर लाटरी सिस्टम होगा। यह एक अप्रैल से यह व्यवस्था लागू होगी।

Related Articles

Back to top button