उत्तराखंडराज्य

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत डाॅ. अजय रयाल व उनकी टीम द्वारा किया विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ परीक्षण

कोटद्वार। दुगड्डा ब्लाक के राजकीय इण्टर कालेज धोबीघाट में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाॅक हेल्थ टीम दुगड्डा के मुख्य प्रभारी डॉ. अजय रयाल व उनकी टीम द्वारा विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ परीक्षण किया गया। इसके बाद ब्लाॅक हैल्थ के मुख्य प्रभारी (एमओ) डॉ. अजय रयाल, फार्मसिस्ट पूजा असवाल, ए0एन0एम0 रश्मि नेगी व सहयोगी गणेश नेगी ने विद्यालय के बच्चों को आने वाली कोरोना की तीसरी लहर के बारे में भी जागरुक किया गया।

डॉ. अजय रयाल ने विद्यालय के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कोरोना की तीसरी लहर के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि, ये लहर अभी आगामी दिनों में कभी-भी आ सकती है और इसका सीधा प्रभाव बच्चों पर ही पड़ेगा। इसलिये कोरोना के तमाम नियमों का पालन करना आवश्यक है।इस मौके पर प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि, आजकल बच्चों की कक्षा में पढ़ाई संचालित हो रही है इसके अलावा कोराना की तीसरी लहर को देखते हुए ऑनलाइन माध्यम से भी संचालित हो रही है ताकि समय पर बच्चों का पाठ्यक्रम समय से पूरा किया जा सके। इतना ही नहीं बच्चों को रोज सोशियल डिस्टेंस व सैनेटाईजर आदि के बार में भी आवश्यक निर्देश दिये जाते हैं और मास्क पहनना आवश्यक बताया जाता है।

कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम का संचालन कर रहे विद्यालय के शिक्षक डॉ. सौरभ मिश्र ने बच्चों को समझाया कि, आजकल सरकार टेलीविजन, मोबाईल, पोस्टर आदि में विज्ञापन के माध्यम से समय-समय पर कोरोना जागरुकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार कर रही है ताकि इसे आप अमल में लायें। जिसका संकल्प कोविड़ की तीसरी लहर के चलते बच्चों को लेने के लिए भी कहा और कोरोना की तीसरी लहर को जड़ से मिटाने की बात कही। इसके लिए सबसे पहले बच्चों को जागरुक होना आवश्यक बताया ताकि कोविड-19 के नियमों का पालन हो सके।

अगर विद्यालय में पढ़ने वाला कोई भी छात्र अथवा छात्रा कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करता है तो आप विद्यालय के प्रधानाचार्य से उनकी सीधे शिकायत कर सकते हैं। या फिर अगर आपके गाँव में कोई व्यक्ति कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो आप उसकी शिकायत ग्राम प्रधान आदि को कर सकते हैं। क्योकि जब आप स्वयं ही कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आप कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए दूसरों को भी बाध्य कैसे करेंगे।इस कार्यक्रम में भारत सिंह नेगी, डॉ. सौरभ मिश्र, रोहित रावत, विनीता सेमवाल, गोपाल सिंह बेदी, दिगम्बर सिंह बिष्ट, गजेन्द्र सिंह रावत आदि शिक्षक व कर्मचारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button