राज्यराष्ट्रीय

विदेश से आ रहे यात्रियों का अब नए नियमों के तहत कोरोना टेस्‍ट, 6 वायरस से संक्रमित मिले

नई दिल्‍ली: कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) के केस मिलने वाले देशों से भारत आ रहे यात्रियों में से 6 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इससे भारत भी “जोखिम में” फंसता नजर आ रहा है। विदेश की फ्लाइट्स से दिल्‍ली पहुंचे 3,000 से अधिक यात्रियों की स्क्रीनिंग हुई है, जिनमें से कम से कम 6 जनों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने के सैंपल लैब भेजे गए हैं, जहां यह पता किया जाएगा कि उनमें कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ का संक्रमण तो नहीं है।

विदेश से आए 3476 यात्रियों में कई संक्रमित मिले विदेश से आए 3476 यात्रियों में कई संक्रमित मिले देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर ‘ओमिक्रॉन’ के जोखिम वाले देशों से कल रात से आज 4 बजे के बीच कुल 11 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स 3476 यात्रियों को लेकर लैंड हुईं। जहां सभी 3476 यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्‍ट किया गया, जिसमें 6 यात्रियों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार की सुबह नीदरलैंड और यूके से दिल्ली पहुंचे 4 लोगों ने कोविड-19 के लिए टेस्‍ट कराया, जिसमें वे वायरस से संक्रमित मिले। उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन पर वायरस के नए संस्करण ओमाइक्रोन का असर तो नहीं हैं।

इंदौर में विदेश से आए लोगों की तलाश की जा रही इंदौर में विदेश से आए लोगों की तलाश की जा रही बता दें कि, दिल्‍ली एयरपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकले वे चारों भारतीय नागरिक हैं और एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं। एक चिकित्‍सा अधिकारी ने बताया कि कोविड -19 पॉजिटिव यात्रियों के नमूने संपूर्ण जीनोमिक अनुक्रमण के लिए INSACOG प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं। सरकार ने कहा है कि, वे स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। उधर, इंदौर स्वास्थ्य विभाग ओमिक्रॉन के डर के बीच विदेश से लौटे 100 लोगों की तलाश कर रहा है। इस बारे में बताते हुए इंदौर के एक अधिकारी ने कहा कि, इंदौर में स्वास्थ्य विभाग पिछले एक महीने में विदेश से लौटे 100 लोगों की तलाश कर रहा है।

उन्‍होंने कहा, “अब तक, हमने पिछले एक महीने के दौरान विदेश से इंदौर लौटने वाले लगभग 150 लोगों में से 50 लोगों का पता लगाया है। 50 लोगों के नमूनों का परीक्षण किया गया और उनमें से कोई भी कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाया गया, अब शेष 100 लोगों की तलाश जारी है ताकि उनके नमूने भी एकत्र किए जा सकें और उनका परीक्षण किया जा सके।”

Related Articles

Back to top button