चौक कोतवाली की नाक के नीचे से टप्पेबाजों ने पार किया लाखो का सोना
लखनऊ: पुलिस से बेखौफ टप्पेबाजो की हिम्मत कितनी बढ़ गई है इसका अन्दाजा रविवार की शाम चौक कोतवाली से महज सौ मीटर की दूरी पर हुई लाखो के गहने की टप्पेबाजी की घटना से लगाया जा सकता है।
अपने आपको पुलिस कर्मी बता कर कोरियर कम्पनी के एजेन्ट का बैग चेक करने के बहाने तीन टप्पेबाजो ने बैग से करीब 3 सौ ग्राम सोने के जेवर पार कर दिए और एजेन्ट को शक भी नही हुआ। पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगाने वाली घटना का घटना स्थल इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्यूकि जिस स्थान पर घटना हुई वहाँ महज से 100 मीटर की दूरी पर चौक कोतवाली है इतनी ही दूरी पर चौक पुलिस चौकी और इससे भी कम दूरी पर चरक पुलिस चौकी है लेकिन फिर भी टप्पेबाजो ने पुलिस और सीसीटीवी कैमरो के बीच मे ही लाखो के गहनो की टप्पेबाजी की घटना को अन्जाम देकर पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान लगा ही दिया।
हुसैनगंज पुलिस ने मुख्तार अंसारी के गुर्गे को किया गिरफ्तार
एसीपी चौक आईपी सिंह का कहना है कि टप्पेबाजो की संख्या सम्भवता तीन थी उन्होने बताया कि सीसीटीवी कैमरे मे दो टप्पेबाज नजर आए है टप्पेबाजो की गिरफ्तारी के लिए 20 पुलिस कर्मियो की टीम बनाई गई है। जानकारी के अनुसार आलमबांग के रहने वाले अवधेश त्रिपाठी लाजिस्टक कोरियर कम्पनी के एजेन्ट है ये कम्पनी जेवरात को एक शहर से दूसरे शहर तक पहुॅचाने का काम भी करती है।
कम्पनी के एजेन्ट अवधेश त्रिपाठी रविवार को चौक के किसी सर्राफा व्यापारी की दुकान से सोने के जेवर लेकर आलमबांग कोरियर कम्पनी के कार्यालय जा रहे थे वहंा से इन जेवरात की डिलिवरी को बनारस किया जाना था अवधेश बैग मे जेवरात का डिब्बा लेकर चरक चौराहे की तरफ बढ़ रहे थे रास्ते मे ढाल के पास उन्हे एक व्यक्ति ने रोक कर अपने आपको पुलिस कर्मी बताते हुए कहा वो सामने साहब खड़े है ।
तुम्हे बुला रहे है अवधेश जब उन दोनो लोगो के पास गए तो उन लोगो ने भी अपने आपको पुलिस कर्मी बताया और बैग चेक करने के लिए मांगा अवधेश दोनो के पुलिसिया रौब के दबाव मे आ गए और उन्होने अपना बैग चेक करने के लिए दे दिया इस बीच एक टप्पेबाज ने अवधेश को बातो मे लगाया और दूसरे ने बैग से जेघ्वर का डिब्बा गायब कर बैग अवधेश को थमा कर भगा दिया ।
कुछ दूर आने के बाद अवधेश ने बैग चेक किया तो बैग से जेवरात का डिब्ब गायब देख कर उनके होश उड़ गए उन्होने तत्काल पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए।
हालाकि इन्स्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह का कहना है कि अवधेश के बैग मे कितना सोना था ये अभी पता नही चला है लेकिन एसीपी आईपी सिंह का कहना है कि बैग मे 3 सौ ग्राम सोने के जेवरात थे उन्होने बताया कि घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए है जिसमे दो संदिग्ध टप्पेबाज दिखे है उन्होने बताया कि पीडि़त के अनुसार टप्पेबाजो की संख्या तीन है। आईपी सिंह का कहना है कि अपने आपको पुलिस कर्मी बता कर कोरियर कम्पनी के एजेन्ट से लाखो के सोने के जेवरात की ठगी करने वाले टप्प्ेबाजो की गिरफ्तारी के लिए 20 पुलिस कर्मियो की टीम का गठन किया गया है।
नकली पुलिस कर्मियो द्वारा राजधानी लखनऊ मे टप्पेबाजी की ये पहली घटना नही है इससे पहले भी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे नकली पुलिस कर्मियो द्वारा टप्पेबाजी की अनेक घटनाओ को अन्जम दिया जा चुका है लेकिन चाौक थाना क्षेत्र मे हुई टप्पेबाजी की ये घटना इस लिए गम्भीर मानी जा रही है क्यूकी अपने आपको पुलिस कर्मी बता कर लाखो का सोना पार करने की घटना दो पुलिस चाौकियो और कोतवाली के करीब हुई है टप्पेबाजी की घटना ऐसी जगह पर हुई जहां चरक चौराहे पर चौबीस घण्टे पुलिस के जवानो की डियूटी रहती है लेकिन इस सबके बावजूद टप्पेबाज लाखो के गहरे उड़ा ले गए। टप्पेबाजी की इस घटना ने चौक पुलिस की मुस्तैदी पर सवालिया निशान जरूर लगाए है।
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।