स्पोर्ट्स

इस शर्त के तहत पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पाक टीम में वापसी को तैयार

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में पाक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट पर ‘मानसिक उत्पीड़न’ का आरोप लगाकर अचानक रिटायरमेंट लिया था. हालांकि उन्होंने यू-टर्न लेते हुए समा टीवी से बातचीत में बोला कि, मैं बोर्ड से खुद मिलूँगा और उनको बोलूँगा कि मैं चयन के लिए रेडी हूँ लेकिन पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट में बदलाव करने होंगे.

उन्होंने बोला कि मौजूदा टीम मैंनेजमेंट के मेरे मुद्दे एक दिन में नहीं सुलझने वाले हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मोहम्मद आमिर ने मिस्बाह उल हक और वकार यूनुस पर आपत्ति जताते हुए दोनों पूर्व क्रिकेटरों को हटाने की मांग की है.

वैसे न्यूज़ीलैंड में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को करारी हार के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने मिसबाह की कोचिंग को लेकर सवाल खड़े किये थे. इस बीच 26 जनवरी से पाकिस्तान क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 वर्ष बाद घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट खेलेगी. इस सीरीज के लिये पाकिस्तान क्रिकेट टीम में 9 नये चेहरे दिखेंगे. इस सीरीज का दूसरा मैच 4 फरवरी से होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button