टॉप न्यूज़व्यापार

इस योजना में देश की टॉप 500 कंपनियां दे रही इंटर्नशिप, 24 घंटे में हुए डेढ़ लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली : पिछले दिनों सरकार ने ‘प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना’ का ऐलान किया और इससे संबंधित पोर्टल भी लॉन्च किया गया. इंटर्नशिप योजना का पोर्टल लॉन्च किए जाने के बाद 24 घंटे के अंदर ही रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स की तादाद 1,55,109 हो गई. सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया, “देश की टॉप 500 कंपनियां इंटर्नशिप के मौके दे रही हैं. अब तक जुबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी 193 कंपनियों ने इंटर्नशिप ऑफर किया है. इनमें प्राइवेट सेक्टर की टॉप कंपनियां शामिल हैं।

विपक्ष जिस मुद्दे पर जोर दे रहा है, उनमें से एक है बेरोजगारी और युवाओं के लिए मौकों की कमी. इस योजना का ऐलान निर्मला सीतारमण ने अपनी बजट स्पीच में रोजगार के मौकों को बढ़ावा देने की सरकार की पहल के तहत की थी. इस पहल के साथ सरकार ने प्रतिभा की तलाश कर रही कंपनियों और मौकों की तलाश कर रहे युवाओं के बीच एक पुल का निर्माण किया है।

इंटर्नशिप की अपॉर्चुनिटीज 24 सेक्टर्स से जुड़ी हैं, जिनमें सबसे ज्यादा हिस्सा तेल, गैस और ऊर्जा सेक्टर में है, उसके बाद ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोटिव, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं आदि हैं. ऑपरेशन मैनेजमेंट, प्रोडक्शन और मेन्युफैक्चरिंग, रखरखाव, बिक्री और विपणन सहित 20 से ज्यादा फील्ड्स में युवाओं के सामने इंटर्नशिप का मौका है। इंटर्नशिप करने की चाहत रखने वालों के लिए देश भर में मौके मिलेंगे. 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 737 जिलों में उपलब्ध कराए गए हैं।

12वीं के बाद ऑनलाइन या डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों की उम्र 21 से 24 वर्ष की बीच ही होनी चाहिए. 24 वर्ष से अधिक उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन न करें. जिन युवाओं के परिवार की सालाना आय 8 लाख से अधिक है या परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी करता है या IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे बड़े संस्थानों से ग्रेजुएशन किया है तो वे आवेदन नहीं कर सकते।

Related Articles

Back to top button