स्पोर्ट्स

ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ी से धुलवाए गए पुरुष खिलाड़ियों के अंडरगारमेंट्स

नई दिल्ली : अगर कोई खिलाड़ी ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करे तो उसे फैंस सिर-आंखों पर बैठाते हैं. उसपर इनाम की बरसात होती है. उसकी टीम के खिलाड़ी उसे बधाई देते हैं लेकिन साउथ कोरिया की स्टार बैडमिंटन प्लेयर एन से-यंग के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा. एन से-यंग ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीता था लेकिन अब साउथ कोरिया की मीडिया ने खुलासा किया है कि इस खिलाड़ी पर उसके सीनियर खिलाड़ियों ने जमकर जुल्म ढाए. एन से-यंग से गाली-गलौज ही नहीं बल्कि उन्हें पीटा भी गया. यहां तक कि उनसे पुरुष खिलाड़ियों के अंडरगारमेंट्स तक धुलवाए गए.

साउथ कोरिया की संसद की जांच में खुलासा हुआ कि बैडमिंटन नेशनल टीम ने उनपर बेइंतहा जुल्म किए और ये सब लंबे समय से हो रहा था. जांच में दावा किया गया कि इस खिलाड़ी से सभी सीनियर खिलाड़ी और कोच एन से-यंग से अपने कपड़े धुलवाते थे. एन से-यंग को उनके अंडरगारमेंट्स तक धोने पड़ते थे. एन से-यंग ने इसकी शिकायत भी की लेकिन साउथ कोरियाई बैडमिंटन एसोसिएशन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.

एन से-यंग ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस को बताया कि कैसे पिछले 7 सालों से उनपर उनकी ही टीम के सदस्य जुल्म कर रहे थे. उन्होंने कोरिया बैडमिंटन एसोसिएशन की जमकर आलोचना की थी. एन से-यंग के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद ही इस मामले की जांच शुरू हुई और अब दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है. एन से-यंग साउथ कोरिया की युवा बैडमिंटन प्लेयर हैं, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में पहली बार गोल्ड मेडल हासिल किया.ये उनका पहला ओलंपिक मेडल भी है. इसके अलावा एन से-यंग ने एशियन गेम्स में 2 गोल्ड जीते हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप, उबेर कप में भी वो गोल्ड हासिल कर चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button