नई दिल्ली: आयकर विभाग ने केरल में दो समूहों पर छापेमारी की है जिसमें 2.30 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है और 200 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है।
विभाग ने आज यहां जारी बयान में कहा कि गत पांच जनवरी को केरल के कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिसुर, पलक्कड़, कुन्नूर में 35 स्थानों पर यह कार्रवाई की गई। इस दौरान कई साक्ष्य आदि मिले जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। तलाशी के दौरान 2.30 करोड़ रुपसे से अधिक की नकदी जब्त की गयी है। इसके साथ ही करीब दो सौ करोड़ रुपये की अघोषित आय का भी पता चला है।