छत्तीसगढ़राज्य

CG में युवाओं को मिलेगा बेराजगारी भत्ता, आगामी बजट में होगी व्यवस्था- CM बघेल

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को एक बड़ी सौगात की घोषणा की है। गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य के सीएम बघेल ने बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है। अगले वित्तीय वर्ष से ये भत्ता बेरोजगार युवाओं को मिलने लगेगा। हालांकि, बघेल ने भत्ता राशि कितनी होगी इसका जिक्र नहीं किया है। बजट में भत्ता राशि की घोषणा की जाएगी।

गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बारे में ट्वीट किया। इस ट्वीट ने बघेल ने लिखा है कि,”प्रदेश के बेरोजगारों को अगले वित्तीय वर्ष से हर महीने बेरोजगारी भत्ते की घोषणा करता हूँ।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ये बेरोजगारी भत्ते का ऐलान तब किया है जब राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। साल के आखिरी महीने नवंबर में चुनाव की उम्मीद जताई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा की गई इस घोषणा से राज्य के बेरोजगार युवाओं को थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन एक सवाल जरूर उठेगा कि आखिर कब तक बेरोजगारी भत्ते से गुजारा किया जाएगा?

मुख्यमंत्री ने भत्ता राशि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। बघेल ने ट्वीट में हर महीने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा ही की है। हालांकि, सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, आगामी राज्य बजट में राशि की घोषणा की जाएगी। इस तरह अगले वित्तीय वर्ष यानी बजट पेश होने के बाद से हर महीने बेरोजगारी भत्ता युवाओं को राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।

इस साल छत्तीसगढ़ के साथ ही कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम शामिल है। इन राज्यों में दो ऐसे राज्य हैं जहां कांग्रेस की सरकार है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री हैं। इस दौरान पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में भी चुनाव हैं। जिनमें त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button