देश में बेरोजगारी विगत 45 सालों में सबसे अधिक बढ़ी: प्रमोद तिवारी
जीडीपी की गिरावट पर कांग्रेस हमलावर
लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि विगत सोमवार आजाद भारत के इतिहास के लिये एक ”काली खबर” का दिन था, जिसकी आशंका थी वही हुआ, वित्तीय वर्ष 2020- 21 अप्रैल- जून की प्रथम तिमाही की (अर्थ व्यवस्था) में 23.9% की गिरावट दर्ज की गयी है ।
कहां तो हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपना दिखाया था कि जीडीपी ”डबल डिजिट” में जायेगी, और देश 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थ व्यवस्था वाला देश बनेगा। किन्तु मोदी के अदूरदर्शी, जिद भरे और अविवेकपूर्ण गलत आर्थिक निर्णयों ने, जिसमें मुख्य रूप से नोटबन्दी, गलत जीएसटी और गलत समय पर लॉकडाउन लगाने के निर्णय ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी।
”मन की बात” में खिलौनों की बात कर रहे हैं मोदी: प्रमोद
देश की अर्थव्यवस्था पिछले 40 सालों में इतनी खराब कभी नहीं हुई, देश में बेरोजगारी विगत 45 सालों में सबसे अधिक बढ़ी है। श्री तिवारी ने कहा है कि उपरोक्त आंकड़े हमारे नहीं है बल्कि भारत सरकार द्वारा जारी किये गये आंकड़े हैं जिसका मैं उदाहरण दे रहा हूँ। देश को और कितना अधिक आर्थिक तबाही और बर्बादी की तरफ ले जाने के लिये मोदी जी को इजाजत दी जायेगी ?
यह भी पढ़े: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र उठाया बुनकरों का सवाल
देश की अर्थ व्यवस्था को आज लुटाया जा रहा है। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि सबसे बड़ी चिन्ता का विषय है कि जब देश भयानक आर्थिक सकट से गुजर रहा है तो मोदी ”मन की बात” में खिलौनों की बात कर रहे हैं, पत्तों को छूने से कुछ नहीं होगा जड़ के ”दीमक” को दूर करना होगा, अन्यथा भारत देश के ”विश्व शक्ति” बनने का सपना चूर- चूर हो जायेगा। ”देश ने कमाया- मोदी जी ने लुटाया”।