पंजाब

देश की विकासशीलता को गति देने वाला है केंद्रीय बजटः अरविंद धूमल

जालन्धर: लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल ने केंद्रीय बजट को देश की विकासशीलता को गति देने वाला बताया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए लघु उद्योग भारती पंजाब के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी विक्रान्त शर्मा ने बताया कि आधुनिक परिपेक्ष में संचार माध्यमों का सामुचित उपयोग करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक डिजिटल करेंसी की शुरुआत करेगा।

शिक्षा के प्रसार के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी के गठन हब एवं स्पोक मॉडल के आधार पर करके देश के युवाओं को अधिकाधिक रोजगार दिलवाने की दिशा में कारगर भूमिका निभाएगा। धूमल ने कहा कि पी एम ई विद्या के ‘वन क्लास वन टी वी चैनल’ प्रोग्राम को 12 से बढ़ाकर 200 टी वी चैनलों तक विस्तृत करने से देश के सभी प्रदेशो को इससे क्लास 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा देने में मदद मिलेगी।

राज्यों को कृषि विश्वविद्यालयों का पाठ्यक्रम संशोधित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि प्राकृतिक, जीरो-बजट और ऑर्गेनिक फार्मिंग के साथ आधुनिक दौर की खेती की जरूरतों को पूरा किया जा सके। फसलों पर रसायनों के अन्धाधुन्ध प्रयोग पर भी अंकुश लग सके। एकल, कुटीर, लघु उद्योगों के संरक्षण के लिए स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला में मदद करने के लिए ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’, को व्यवस्थित करने, पी एम गति शक्ति अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएगी और युवाओं के लिए अधिक रोजगार और अवसर पैदा करेगी।

इसके अतिरिक्त रक्षा अनुसंधान एवं विकास बजट के 25 प्रतिशत रक्षा आर एंड डी के साथ उद्योग, स्टार्टअप और शिक्षा के लिए खोलना व निजी उद्योगो को एस पी वी मॉडल के माध्यम से डी आर डीनओ और अन्य संगठनों के सहयोग से सैन्य प्लेटफार्मों और उपकरणों के डिजाइन और विकास के लिए प्रोत्साहन, रक्षा में पूंजीगत खरीद बजट का 68 प्रतिशत घरेलू उद्योग के लिए निर्धारित करने से देश की आर्थिकता मजबूत होगी।

Related Articles

Back to top button