संघ चालक भागवत व संघ कार्यवाह भैयाजी जोशी पहुंचे लखनऊ
लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत और सरकार्यवाह सुरेश उपाख्य भैयाजी जोशी मंगलवार सुबह पुष्पक एक्सप्रेस से लक्ष्मणपुरी(लखनऊ) पहुंचे। संघ प्रमुख रेलवे स्टेशन से सीधे संघ के निरालानगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर के लिए रवाना हो गए। संघ के ये दोनों पदाधिकारी अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को हो रहे भूमि पूजन व कार्यारम्भ समारोह में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं। लक्ष्मणपुरी से दोपहर बाद श्रीराम नगरी के लिए प्रस्थान करेंगे।
अवध प्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह प्रशान्त भाटिया ने बताया कि भागवत व भैयाजी जोशी समेत संघ के अन्य पदाधिकारी आज दोपहर बाद लखनऊ से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। वहां अयोध्या के साकेतपुरी कॉलोनी स्थित संघ के ‘साकेत निलयम’ कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे और बुधवार को श्रीराम मंदिर के निमित्त हो रहे भव्य भूमि पूजन में शामिल होंगे।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत, 35 संत परम्परा के 135 संतों समेत देशभर की प्रमुख हस्तियां भूमि पूजन में हिस्सा लेंगी। इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्रमुख हस्तियों को न्योता भेजा जा चुका है। आरएसएस के अवध प्रान्त के सह प्रान्त कार्यवाह प्रशान्त भाटिया ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि संघ के सरसंघचालक डॉ. भागवत श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के निमित्त यहां पहुंचे हैं। संघ की ओर से किसी प्रकार की बैठक नहीं है।
सूत्रों की मानें तो संघ प्रमुख भागवत 05 अगस्त को पुन: लखनऊ आयेंगे और एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद अपने गतंव्य के लिए रवाना होंगे। संघ की ओर से श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में सरसंघचाल भागवत, सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, द्वय सह सरकार्यवाह डा. कृष्णगोपाल व दत्तात्रेय होसबोले, अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख अनिल ओक, पूर्वी उ.प्र. क्षेत्र के क्षेत्रकार्यवाह रामकुमार समेत अन्य लोग हिस्सा लेंगे।