व्यापार

भारत, जापान जी7 और जी20 के बीच बेहतर तालमेल के लिए कर सकते हैं काम: केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण

वॉशिंगटन : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जी20 और जी7 के सदस्य देशों के बीच बेहतर तालमेल और समन्वय के लिए भारत और जापान मिलकर काम कर सकते हैं। इस वर्ष जी20 की अध्यक्षता भारत के पास है जबकि जी7 का मौजूदा अध्यक्ष जापान है।

सीतारमण ने कहा कि जापान ने उन्हें जी7 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की मई में होने वाली बैठक में आमंत्रित किया है और वह इस पर विचार कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम जापान की सरकार के साथ और अधिक संवाद के लिए उत्सुक हैं और उसके जी7 का अध्यक्ष होने के नाते हम परस्पर हित एवं सहयोग के क्षेत्रों की संभावनाएं तलाश कर रहे हैं ताकि हम साथ आ सकें और वैश्विक जरूरतों को पूरा कर सकें।’’

वित्त मंत्री ने कहा कि दोनों देश खाद्य सुरक्षा, विकास वित्त, जलवायु एवं ऊर्जा, पर्यावरण, डिजिटलीकरण, आपदा जोखिम में कमी और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम जापान के साथ मिलकर काम कर सकते हैं और दोनों समूहों के बीच बेहतर समन्वय एवं सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।’’

सीतारमण ने कहा, ‘‘जापान ने जी7 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में साझेदारों के साथ चर्चा के लिए भारत को आमंत्रित किया है। यह बैठक 12 मई को होगी। मैं बैठक में शरीक होने और जी7 के वित्त मंत्रियों के साथ बातचीत करने पर विचार कर रही हूं।’’

भारत, जापान और फ्रांस ने श्रीलंका के लिए ऋण पुनर्गठन वार्ता प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ)- विश्व बैंक (डब्ल्यूबी) की वाशिंगटन में मीटिंग्स के दौरान श्रीलंकाई ऋण मुद्दों पर एक उच्च-स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेते हुए भारत, जापान और फ्रांस द्वीप राष्ट्र के समन्वित ऋण पुनर्गठन का नेतृत्व करने के लिए सहमत हुए।

इसका उद्देश्य श्रीलंका के साथ लेनदारों के बीच ऋण पुनर्गठन प्रक्रिया के संबंध में बहुपक्षीय सहयोग का प्रदर्शन करना था। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने श्रीलंका के मौजूदा आर्थिक संकट से निपटने में उसका समर्थन करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऋण पुनर्गठन चर्चाओं में सभी लेनदारों के साथ व्यवहार में पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित करने के लिए लेनदारों के बीच सहयोग महत्वपूर्ण है।

बैठक में जापानी वित्त मंत्री सुजुकी शुनिची, फ्रांस के ट्रेजरी के महानिदेशक इमैनुएल मौलिन और श्रीलंका के राज्य के वित्त मंत्री शेहान सेमासिंघे उपस्थित थे। इस आयोजन में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और वित्त मंत्री ने वर्चुअली हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button