नई दिल्ली: कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरे के बीच आगामी फेस्टिव सीजन ने सरकार की चिंता बढ़ा रखी है। पिछले कुछ दिनों के अंदर कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में सरकार को फेस्टिव सीजन में संक्रमण बढ़ने का डर सता रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले त्योहारों को लोग घरों में रहकर ही मनाएं तो बेहतर है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि त्योहारी सीजन में सामूहिक समारोह में जानें से बचें। साथ ही अगर समारोह में जाना बहुत ही जरूरी है तो वो ही लोग इनमें शामिल हों, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने चेताया कि देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है और पिछले साल भी फेस्टिव सीजन के बाद कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई थी।