छत्तीसगढ़राज्य

CRPF के कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर आएंगे

जगदलपुर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) अपना 84वां स्थापना दिवस समारोह छग के बस्तर जिले के करनपुर में पहली बार आयोजित करने जा रहा है। इसके लिए यहां तैयारियां भी जोरो पर है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 मार्च को बस्तर जिला में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी मंत्र भी देंगे। छत्तीसगढ़ के चुनावी वर्ष में अमित शाह का यह प्रवास काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि देश के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को वामपंथी उग्रवाद, पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी अभियानों और जम्मू में आतंकवाद विरोधी अभियानों के 3 मुख्य क्षेत्रों में काम करने वाले प्रमुख राष्ट्रीय आंतरिक सुरक्षा बल के रूप में नामित किया गया है। पिछले वर्ष जम्मू में अपना 83वां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया था। भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप ने केंद्रीय गृहमंत्री के बस्तर प्रवास की पुष्टि करते हुए बताया कि मार्च माह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर प्रवास पर आएंगे। इस दौरान वे बस्तर जिले में आयोजित सीआरपीएफ के कार्यक्रम में शामिल होंगे, फिलहाल निर्धारित कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button