केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट से करेंगे वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का शुभारंभ
भोपाल : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को गोंड साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरता एवं बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए बालाघाट से गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगें। रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर गौरव यात्राएँ 4 अन्य स्थान छिंदवाड़ा, दमोह के सिंगरामपुर, सीधी के धौहनी एवं यूपी के कलिंजर फोर्ट से 22 जून को प्रारंभ होकर 26 जून को शहडोल पहुँचेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को शहडोल में गौरव यात्रा का समापन करेंगे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शाह 22 जून को शाम 4 बजे बालाघाट में पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपेड पहुँचेंगे और उत्कृ्ष्ट विद्यालय के मैदान में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मंत्री शाह सायं 5.25 बजे प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और पुलिस लाइन के हेलीपेड से हेलीकॉप्टर से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
रानी दुर्गावती की वीरता के जश्न की प्रतीक गौरव यात्रा के शुभारंभ के लिए शहर को सजाया गया है। गौरव यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में जनजातीय कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे। गौरव यात्रा बालाघाट से बैहर के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले प्रमुख ग्राम भरवेली, रूपझर, उकवा में यात्रा का स्वागत होगा और लोक कलाकार पारम्परिक लोक-नृत्य प्रस्तुत करेंगे। आम जन को वीरांगना रानी दुर्गावती की वीरता के बारे में बताया जायेगा। गौरव यात्रा के बैहर पहुँचने पर रात में रानी दुर्गावती की वीर गाथाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। गौरव यात्रा 26 जून को शहडोल पहुँचेगी।
गौरव यात्रा 5 स्थान बालाघाट, छिन्दवाड़ा, सिंगरामपुर (जबेरा-दमोह), कालिंजर फोर्ट उ.प्र. जन्म स्थल और धौहनी (सीधी) से 22 जून को प्रारंभ होकर 26 जून को शहडोल पहुँचेंगी। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बालाघाट से प्रारंभ गौरव यात्रा के प्रभारी, सांसद दुर्गादास उइके छिंदवाड़ा से शुरू होने वाली गौरव यात्रा के प्रभारी, वन मंत्री कुँवर विजय शाह सिंगरामपुर (जबेरा/दमोह) की गौरव यात्रा के प्रभारी, पूर्व सांसद श्रीमती सम्पतिया उइके कलिंजर बांदा (यूपी) की गौरव यात्रा की प्रभारी और श्रीमती हिमाद्री सिंह धौहनी (सीधी) की गौरव यात्रा की प्रभारी होंगी। ये यात्राएँ रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेंगी और 27 जून 2023 को शहडोल में संपन्न होंगी।