लखीमपुर खीरी कांड पर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र ने कहा, पथराव के चलते हुई सड़क दुर्घटना, वहां न मैं था और न ही मेरा बेटा
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारियों के पथराव के चलते एक गाड़ी पलट गई और उसके नीचे आकर दो किसानों की मौत हो गई। इसके बाद प्रदर्शनकारी किसानों के बीच मौजूद कुछ तत्वों ने गाड़ी के ड्राइवर और उसमें सवार तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
मंत्री ने बताया कि घटना के वक्त न तो वह और न ही उनका बेटा वहां मौजूद था। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को शामिल होना था। भाजपा कार्यकर्ता उन्हें लेने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने कार को देखने के बाद काले झंडे दिखाने के साथ ही पथराव शुरू कर दिया। इसके चलते कार के नीचे दो किसान आ गए और उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उनका बेटा कार्यक्रम स्थल पर मौजूद था। वह भी पूरे समय मौर्य के साथ थे।
इस घटना ने बड़े पैमाने पर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है और विपक्षी दलों ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। घटना को बर्बर बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात करेगा।
बता दें कि रविवार की दोपहर बाद लखीमपुर खीरी के निघासन तहसील के तिकुनिया में हुई भीषण आगजनी और मारपीट के दौरान दो किसानों समेत छह लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में चार भाजपा समर्थक भी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पाकर लखनऊ मंडल के कमिश्नर और आईजी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तिकुनिया में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया। यहां कई जिलों की फोर्स भी बुलाई गई है। वहीं, जिला प्रशासन ने लखीमपुर खीरी में अग्रिम आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है।