उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

बलरामपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंची केंद्रीय मंत्री व अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी दल अपने मिशन को सफल बनाने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगा रहे हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी पुनः सत्ता में आने के लिए प्रयासरत है इसी क्रम में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में कई चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं शेष चरणों के चुनावों में अपना परचम लहराने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना दम झोंक रही है।

इसी क्रम में बलरामपुर जनपद में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल पहुंची जहां उन्होंने बलरामपुर के गैसड़ी विधानसभा में प्रत्याशी शैलेश सिंह शैलू के समर्थन में जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी सरकार है जो लोगों को अपना समझती है और उसका एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुनः बनाएं।

इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि हमें विश्वास है कि अगर भाजपा का वोटर एक वोट देगा तो अपना दल का वोटर छप्पर फाड़ कर वोट देगा इस चुनावी जनसभा के दौरान गैसड़ी विधानसभा में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसके बाद अनुप्रिया पटेल ने सदर विधानसभा में पहुंचकर राज्यमंत्री पलटू राम के समर्थन में वोटरों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि 3 मार्च को इतना कमल का बटन दबा दीजिए कि विरोधी दल भाग जाएं और पुनः चुनाव लड़ने की हिम्मत ना करें।

Related Articles

Back to top button