फीचर्डराष्ट्रीय

कोरोना वायरस : 8 लाख से अधिक लोगों की हो चुकी है जांच

नई दिल्ली। भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के असर के बीच सोमवार को केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की।  केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के मुताबिक, कोरोना वायरस की चपेट में 60 से अधिक देश हैं ऐसे में विदेश से आने वालो की जांच की जा रही है।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि अभी तक देश में कोरोना वायरस के 43 केस सामने आए हैं, इनमें से 3 को पूरी तरह से ठीक किया जा चुका है। भारत के अलग-अलग राज्यों  में कोरोना संदिग्धों की जांच की जा रही हैं और जनता को कोरोना से से बचने की जानकारी भी दी जा रही है। अभी भारत में कोरोना वायरस की जांच करने के लिए 46 लैब शुरू किये गए हैं।

हर्षवर्धन ने बताया कि हम लोगों को फोन पर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके तहत रिंग टोन के दौरान कोरोना वायरस को लेकर सचेत किया जा रहा है।
हर्षवर्धन के मुताबिक, देश के 30 एयरपोर्ट पर हर यात्री की स्क्रीनिंग की जा रही है। अबतक कुल 8 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है। जनवरी में सिर्फ 7 एयरपोर्ट पर ही स्क्रीनिंग शुरू की गई थी।

ये भी पढ़े:—पाकिस्तान: निकाला गया औरत मार्च, कट्टरपंथियों ने फेंके पत्थर, किया हमला

अब सरकार की ओर से जिला स्तर पर इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि अगर कोई कोरोना से संक्रमित होता है तो उसकी तुरंत पहचान की जा सके।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया कि शहर में कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है। अब लोकल लेवल पर भी स्क्रीनिंग की जा रही है, ताकि हर किसी की जांच की जा सके। अरविंद केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि जो व्यक्ति स्वस्थ है उसे मास्क की जरूरत नहीं है।

केजरीवाल ने कहा कि इस बार कोरोना वायरस और दिल्ली में हुई हिंसा की वजह से वो होली नहीं मनाएंगे। दिल्ली में कोरोना वायरस के अबतक 4 केस सामने आए हैं। दिल्ली सीएम ने कहा कि शहर में जगह-जगह लाउड स्पीकर के जरिए, पम्फलेट के जरिए इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेट्रो और बसों की लगातार सफाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button