नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा के बड़े नेताओं के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला लगातार जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नितिन गडकरी ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
मंगलवार रात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में कहा, “मेरे अंदर कोरोना के बहुत हल्के लक्षण थे, मैंने टेस्ट कराया और आज मेरे टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहा हूं। मैंने खुद को होम क्वारंटाइन में रखा है। मेरा अनुरोध है कि जो भी लोग पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए हैं, वो भी अपना टेस्ट जरूर करवा लें और खुद को आइसोलेट रखें।” आपको बता दें कि नितिन गडकरी ने हाल ही में एक बड़े न्यूज चैनल की एक महिला एंकर को इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू के दौरान गडकरी और महिला एंकर दोनों ही बिना मास्क के थे।