टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- ‘मुझे PM बनने का ऑफर मिला था, लेकिन मैंने ठुकरा दिया’

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। केंद्रीय मंत्री ने एक पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में कहा कि मुझे एक घटना याद है। मैं उस व्यक्ति का नाम नहीं लूंगा, लेकिन उसने मुझसे कहा था कि अगर आप प्रधानमंत्री बनने का इरादा रखते हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे।

वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा- ‘मुझे एक प्रस्ताव मिला था, जिसमें मुझसे पूछा गया कि अगर मैं प्रधानमंत्री बनने का इरादा रखता हूँ तो वे मेरा समर्थन करेंगे। लेकिन मैंने इसका जवाब दिया कि मुझे आपका समर्थन क्यों चाहिए और मैं आपके समर्थन के लिए क्यों जाऊं? प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है। मैं अपने विश्वास और संगठन के प्रति वफादार हूँ और किसी भी पद के लिए समझौता नहीं करूंगा क्योंकि मेरे लिए मेरा विश्वास सबसे महत्वपूर्ण है।’

अपने भाषण के दौरान गडकरी ने पत्रकारिता और राजनीति में नैतिकता के महत्व को भी बताया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तभी सफल हो सकता है जब इसके चारों स्तंभ- न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका और मीडिया नैतिकता का पालन करें।

Related Articles

Back to top button