केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बोले- भारत में हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ!
जबलपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने शनिवार को पैगंबर मोहम्मद (paigambar mohammad) के खिलाफ भाजपा प्रवक्ता की विवादास्पद टिप्पणी (controversial comment) के बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है। बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद भारत में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में नुपुर शर्मा के विरोध में प्रदर्शन किए गए. कई जगह इन प्रदर्शनों ने गंभीर रूप ले लिया और पत्थरबाजी भी देखने को मिली।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के जवानों पर पत्थर बरसाए वहीं पुलिस को भीड़ के उग्र रूप को काबू करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा. ऐसे में अब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का बड़ा बयान आया है। प्रहलाद पटेल ने जुमे की नमाज के बाद देशभर में देखे गए विरोध प्रदर्शनों के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है।
केंद्रीय मंत्री Prahlad Patel ने कहा कि कुछ तत्व भारत के बढ़ते कद से ईर्ष्या करते हैं.’ मंत्री की यह टिप्पणी शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के दौरे के दौरान सामने आई। मंत्री ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से समाज को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत की बढ़ती लोक्रप्रियता से जलते हैं. पटेल ने आगे कहा कि कल जुमे की नमाज के बाद जिन अलग-अलग शहरों में दंगा भड़का उसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है, क्योंकि कुछ देश भारत की बढ़ती लोकप्रियता और प्रतिष्ठा को देख जल रहे हैं। यही वजह है कि धर्म के नाम पर कुछ उन्मादियों का उपयोग कर यह घटनाएं हो रही हैं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के मुताबिक ऐसी तमाम घटनाओं को लेकर समाज को सजग होना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के सामने भी एक चिंताजनक हालात हैं। स्पष्ट है कि सर्वधर्म सद्भाव के साथ देश की एकता अखंडता को बिगाड़ने ऐसे प्रयास लगातार होते रहेंगे।