टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की लोगों से अपील- कांग्रेस को 1 जून को दें ‘रिजेक्शन का इंजेक्शन’

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को लोगों से चंडीगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार संजय टंडन की जीत सुनिश्चित करने और एक जून को होने वाले मतदान में कांग्रेस को ‘‘रिजेक्शन(अस्वीकृति) का इंजेक्शन” देने की अपील की। स्मृति ईरानी, टंडन के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं।

चंडीगढ़ सीट से टंडन का मुकाबला कांग्रेस के मनीष तिवारी से
चंडीगढ़ सीट से टंडन का मुकाबला कांग्रेस के मनीष तिवारी से है। उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पिछले 10 वर्षों में नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत और गरीबों के बैंक खाते खोलने सहित विभिन्न पहलों की चर्चा की। स्मृति ने कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।

जनसभा में मौजूद लोगों से उन्होंने सवाल किया, ‘‘यहां आप में से कितने लोग जानते हैं कि 80 करोड़ लोगों को कोविड काल से ही सरकार की ओर से मुफ्त राशन मिल रहा है ? ” सभा में मौजूद कई लोगों के हाथ उठाने के बाद स्मृति ने सवाल किया, ‘‘अगर उस कठिन समय में कांग्रेस की सरकार होती, तो क्या कांग्रेस के बिचौलिए गरीबों को मुफ्त राशन वितरण की अनुमति देते या इसे काले बाजार में बेच देते।” उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे अपील करने आई हूं कि आप एक जून को मतदान केंद्रों पर जाएं और ‘कमल'(भाजपा का चिह्न) का बटन दबाएं और कांग्रेस को ‘रिजेक्शन का इंजेक्शन दें।”

Related Articles

Back to top button