नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खात्मा करने के लिए पूरी दुनिया अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रही है। वहीं कई लोगों ने खुद को अपने-अपने घरों में आइसोलेट भी कर लिया है। लाजमी है पूरे समय घर में बंद रहने की वजह से लोगों को बोरियत भी हो रही है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बोरियत से निकलने के लिए एक मजेदार उपाय ढूंढ लिया है।
जी हां, हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया है जहां वह सभी के साथ अंताक्षरी खेलती हुई नजर आ रही। ऐसे में कई लोगों ने इस गेम में हिस्सा लिया है। लोगों को स्मृति का ये आईडिया बेहद पसंद आ रहा है तभी लगातार अपने अपने पसंद के गाने लिख कर भेज रहे हैं या फिर वीडियो बना शेयर कर हैं।
वही कंटेंट क्वीन एकता कपूर ने भी इस गेम में भाग लिया है। जी हां, एकता कपूर ने अपना पसंदीदा गाना शेयर किया है जिसका नाम है मुसाफिर हूं यारों ना घर है ना ठिकाना। इसके अलावा करण जौहर भी अब इस गेम का हिस्सा बन चुके हैं।
उन्होंने अपना फेवरेट गाना शेयर किया है जो कि है ‘लग लग जा गले, हंसी रात आए या ना आए’। ऐसे में स्मृति ईरानी ने उनके इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि ‘कोरोना के समय में लग जा गले गलत गाना है’। इस पर करण जोहार हंस पड़े।