राजस्थानराज्य

केन्द्रीय पेट्रोलियम व गैस मंत्री हरदीप पुरी ने कोटा में 10वें सीएनजी स्टेशन का किया उद्घाटन

कोटा : केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने राजस्थान स्टेट गैस कोटा के 10 वें सीएनजी स्टेशन सहित देश के 201 सीएनजी स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली समारोह में वर्चुअली उपस्थित रहे। मौके पर हरदीप पुरी ने कहा कि ग्रीन एनर्जी की दिशा में आगे बढ़़ने के लिए सीएनजी-पीएनजी को अपनाना होगा। उन्होंने उपस्थित लोगों को वर्चुअली संबोधित किया।

राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री पुरी व राज्य मंत्री तेली द्वारा वर्चुअली उद्घाटन के साथ ही कोटा में आरएसजीएल का 10 वां सीएनजी स्टेशन आरंभ हो गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले आरएसजीएल के 9 सीएनजी स्टेशन वाहनों को सीएनजी सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। आज से जयश्री फिलिंग स्टेशन नया नोरा बारां रोड़ पर आमलोगों को सीएनजी सुविधा उपलब्ध होना शुरु हो गया है। इसके साथ ही कोटा शहर में 10 स्थानों पर आमनागरिकों को सीएनजी उपलब्ध हो सकेगी।

आरएसजीएल एमडी सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के उपक्रम आरएसजीएल द्वारा कोटा शहर के आमनागरिकों को सीएनजी पीएनजी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आधारभूत संरचना विकसित की जा रही है वहीं आधारभूत संरचना वाले क्षेत्रों में सीएनजी स्टेशनों से वाहनों के लिए तुलनात्मक सस्ती व ग्रीन एनर्जी के लिए सीएनजी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही संरचना विकसित क्षेत्रों में पाइप लाईन से घरेलू गैस उपलब्ध कराने के लिए डीपीएनजी कनेक्शन उपलब्ध कराकर पीएनजी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि आरएसजीएल द्वारा कोटा शहर में घरेलू कनेक्शनों व वाहनों के लिए सीएनजी उपलब्ध कराने के साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों और व्यावसायिक कनेक्शन भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने कोटावासियों से डीपीएनजी कनेक्शन करवाने के लिए आरएसजीएल से संपर्क करने और व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्र में कनेक्षन सुविधा उपलब्ध है।

इस अवसर पर डीजीएम मार्केटिंग विवेक रंजन, डीजीएम ओएण्डएम सीपी चौधरी, डीजीएम प्रोजेक्ट आनन्द आर्य, डीजीएम विवेक श्रीवास्तव व आरएसजीएल के अधिकारी व कार्मिक तथा आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button