जालंधर: पंजाब के युवाओं द्वारा नदियों को बचाने के लिए अनूठी कोशिश हो रही है। दरअसल, जालंधर और नजदीकी शहरों के युवा सतलुज में सफाई अभियान चला रहे है। इस मुहीम को “वाटर वॉरियर ऑफ पंजाब” का नाम दिया गया है, जिसके शुरूआत सतलुज से हुई थी लेकिन अब कई जलीय जगहों पर युवाओं द्वारा नदियों-नहरों के किनारे पौधे लगाए जा रहे है।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के जरिए अध्यापक डा.मजीत सिंह द्वारा युवाओं को प्रेरित किया गया, जिसके बाद से उक्त मुहीम शुरू हो गई। इन दिनों लाडोवाल टोल प्लाजा के पास सफाई करके पौधारोपण किया जा रहा है। साथ ही युवाओं द्वारा लोगों को दरिया में अलग-अलग चीजे न फैंकने की अपील की जा रही है।
साथ ही जगह-जगह लोगों को नदियों-नहरों के किनारे पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बता दें कि सतलुज दरिया में पेड़ कम हो रहे है, जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो सकता है। पंजाब के युवाओं द्वारा नदियों के किनारे से लेकर नहरों व बेई के किनारों में पौधारोपण किया जा रहा है।