उत्तर प्रदेशजालौनराज्य
अनूठी आस्था जालौन में भगवान कृष्ण भी पढ़ने जाते है स्कूल बच्चो के साथ सीखते है ABCD
जालौन से दस्तक टाइम्स के लिए पुष्पेंद्र द्विवेदी की रिपोर्ट : कहते हैं भगवान भाव के भूखे हैं और भक्त भी अपने आराध्य की सेवा, पूजा और श्रृंगार भी आस्था भाव से करते हैं। आस्था के विविध रूप पूरे विश्व में देखने को मिलते हैं। जालौन में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को पूजा जाता है। इसी आस्था भाव से एक भक्त अपने आराध्य बाल गोपाल कनहैया को पढ़ाने के लिए स्कूल भेजते हैं। स्कूल की शिक्षिका बच्चों के साथ बाल गोपाल को भी क ख ग और ए बी सी डी पढ़ाती हैं।
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।