बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की उभरती सिंगर मोनिका खुरसैल का बहुत कम उम्र (25 साल) में बुधवार को ब्रेन हेमरेज के बाद रायपुर के अस्पताल में मौत हो गई थी,
जिसके बाद उसके पार्थिव शरीर का बिलासपुर में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। मोनिका को उनके परिजनों और चहेतों ने अनोखी विदाई दी। अंतिम यात्रा से पहले बेटी की याद में पिता ने संगीत संध्या रखी, जिसमें उन्होंने खुद भजन गाकर संगीत की दुनिया में नाम रोशन करने वाली बेटी को विदा किया।
पेशे से वकील मोनिका के पिता प्रमोद खुरसैल मोनिका के पहले गुरु भी हैं। पिता ने मोनिका की मौत के बाद उसकी यादों को संजोकर रखने के लिए संगीत संध्या का आयोजन किया,
जिसमें मोनिका को संगीत सिखाने और उसके साथ गाने वाली टीम के लोग शामिल हुए। इस आयोजन में मोनिका के पिता ने रूंधे स्वर में खुद गीत गाकर अपनी लाडली बिटिया को अंतिम विदाई दी। सिंगर मोनिका के दोस्त अब खुद को अकेला महसूस करने लगे है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मोनिका की आवाज हमेशा उनके कानों में सुनाई देगी और वो हमारे बीच रहेंगी।