उत्तर प्रदेशराज्य
बछड़े और बछिया की अनोखी शादी: बारात लेकर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, पूरे रीति रिवाज के साथ हुआ शुभ विवाह
श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में गौ वंशों की रक्षा के लिए ग्रामीणों ने एक अनोखी परंपरा को अपनाया है। ग्रामीणों ने एक गौवंश की शादी पड़ोस के जिले बहराइच के गौवंश से करा दी है। बीती रात गौ वंश की बारात बड़े ही धूमधाम के साथ बहराइच पहुंची। जहां गौवंश की पूरे रीति रिवाजों के साथ शादी करा दी गई।
बता दें कि जिले के इकौना क्षेत्र के रामपुर कटेल गांव मामला है। जहां के ग्रामीणों ने गौ वंशों की रक्षा के लिए एक नई परंपरा को खोज निकाला है। ग्रामीणों ने श्रावस्ती जिले के एक गौ वंश की शादी पयागपुर इलाके के निहनिया गांव के एक गौ वंश से रचाई है।