जौनपुर में विश्वविद्यालय के शिक्षक के प्रमाण पत्र में मिली गड़बड़ी
जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ शिक्षक के प्रमाण पत्र की जांच के दौरान गड़बड़ी मिलने पर उपजिलाधिकारी ने उच्च स्तरीय जांच कराए जाने के आदेश दिये हैं । मामले को लेकर विश्वविद्यालय में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीते दिनों विश्वविद्यालय के शिक्षकों के शैक्षिक व अन्य प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य विश्वविद्यालय परिसर के प्रोफेसर रज्जू भैया शोध एवं रिसर्च संस्थान में चल रहा था। जांच के लिए उपजिलाधिकारी मंगलेश दुबे को लगाया गया था। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ शिक्षक के जाति प्रमाण पत्र में गड़बड़ी पाए जाने के बाद श्री मंगलेश दुबे ने अपनी जांच रिपोर्ट एसडीएम सदर को प्रेषित करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की ।
विश्वविद्यालय में मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। शिक्षक ने नौकरी के दौरान पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र लगाया था। अभी हाल में ही शैक्षिक व अन्य प्रमाण पत्रों के जांच के दौरान अनुसूचित जाति का प्रमाण सौंपा। इसको लेकर एसडीएम ने पूछा तो वह सटीक जवाब नहीं दे पाए। इस संबंध में एसडीएम मंगलेश दुबे ने बताया कि मामले की रिपोर्ट एसडीएम सदर को सौंप दी है। आगे वे जो निर्णय लें। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी एम के सिंह ने बताया कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए एक जांच समिति बनी थी। शिक्षक के हाईस्कूल, इंटर, बीए में अलग-अलग नाम था। कास्ट सर्टिफिकेट भी दो थी।