फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

Unlock In India: यूपी-दिल्ली में अनलॉक की छूट, जानिए किन राज्यों में जारी है लॉकडाउन की सख्ती

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अब पूरे देश में कम होता जा रहा है. रोज के नए कोरोना मामलों की संख्या जैसे-जैसे कम हो रही है, वैसे-वैसे देश में कई राज्यों ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की गाइडलाइंस के साथ ही अनलॉक के तहत छूट का दायरा बढ़ा दिया है. आज से देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अनलॉक के तहत कई तरह की छूट का ऐलान किया गया है जिसमें पार्क-बार और माल आदि को खोलने की इजाजत दे दी गई है.

एक तरफ दिल्ली यूपी सहित कई राज्यों ने अनलॉक में छूट का ऐलान किया तो वहीं हरियाणा और उत्तराखंड ने कुछ और रियायतों के साथ लाकडाउन को जारी रखने का फैसला किया है.जम्मू-कश्मीर के आठ जिलों शोपियां, गांदरबल, बांडीपोरा, जम्मू, सांबा, कठुआ, रियासी और ऊधमपुर में अब वीकेंड कर्फ्यू की जगह रात का कर्फ्यू जारी रहेगा. यहां भी लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी.

दिल्ली में आज से क्या मिली है छूट, जानिए…

दिल्ली मे आज यानि सोमवार से बाजार, मार्केट, शॉपिंग काम्प्लेक्स, माल, बार, रेस्टोरेंट, पार्क, गार्डन और गोल्फ क्लब भी खुल जाएंगे. रेस्टोरेंट और बार को खोलने का समय भी बढ़ा दिया गया है और अब ये रात 10 बजे तक खुलेंगे, वहीं स्कूल, कालेज, एजुकेशनल, कोचिंग और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सभी बंद रहेंगे और इसके साथ ही सभी सार्वजनिक आयोजनों पर भी पाबंदी लागू रहेगी और सिनेमा, जिम, स्पा सहित अन्य कई गतिविधियां और सेवाएं 28 जून सुबह पांच बजे तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.

यूपी में भी आज से खुल गए शॉपिंग माल, रेस्टोरेंट और पार्क

यूपी में कोरोना की दूसरी लहर के करीब पचास दिन बाद आज यानि सोमवार से शॉपिंग मॉल्स, रेस्टोरेंट, पार्क आदि खोलने की छूट मिल गई है. जारी आदेश के मुताबिक सप्ताह में पांच दिन सुबह सात से रात नौ बजे तक शॉपिंग मॉल, पार्क और पचास फीसद क्षमता के साथ रेस्टोरेंट खोले जा सकेंगे. वहीं, शादी समारोहों में अधिकतम पचास व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे. धर्म स्थलों पर भी अधिकतम पचास व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे.

वहीं, प्रदेश में नौ से सुबह सात बजे तक प्रतिदिन रात्रि कर्फ्यू और शनिवार-रविवार की साप्ताहिक बंदी अगले आदेश तक जारी रहेगी. स्कूल-कालेज और शिक्षण संस्थान खुलेंगे, लेकिन छात्रों को आने की अनुमति नहीं दी गई है. सिनेमा हाल, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल और जिम खोलने की अनुमति भी नहीं दी गई है.

त्रिपुरा में 25 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

त्रिपुरा सरकार ने राजधानी अगरतला सहित अन्य शहरी निकायों में दोपहर दो बजे से सुबह पांच बजे तक लागू कोविड कर्फ्यू की मीयाद 25 जून तक के लिए बढ़ा दी है. हालांकि, सरकार ने गांवों में शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रात्रि कर्फ्यू को हटा दिया है. त्रिपुरा में 16 मई को सबसे पहले पाबंदी लगाई गई थी और इसे 18 जून को समाप्त होना था.

हरियाणा सरकार ने 28 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

हरियाणा सरकार ने लाकडाउन 28 जून की सुबह पांच बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि इसमें कई तरह की छूट दी गई है. राज्य में दुकानें सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक खोली जा सकेंगी. इसके साथ ही जिम और खेल स्टेडियम भी खोल दिए गए हैं. राज्य में सभी शॉपिंग मॉल भी सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुल सकेंगे. राज्य में शादियों में बरात निकाले जाने पर पाबंदी होगी. सभी होटल, रेस्टोरेंट और बार सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे. धार्मिक स्थलों पर अब 50 लोगों के पूजा करने की अनुमति होगी.

उत्तराखंड में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 29 जून सुबह छह बजे तक बढ़ा दिया है. शनिवार व रविवार को छोड़कर पांच दिन सुबह आठ से शाम पांच बजे तक बाजार खुलेंगे. वहीं मंगलवार से होटल, रेस्टोरेंट को 50 फीसद क्षमता के साथ भोजन परोसने की छूट दी गई है. बार आधी क्षमता के साथ खुलेंगे. सरकारी, गैर सरकारी व निजी कार्यालय भी 50 फीसद क्षमता के साथ खोले जाएंगे, जबकि आवश्यक सेवाओं के दफ्तर पूरी क्षमता के साथ खोले जाएंगे. इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है.

Related Articles

Back to top button