उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

UP: अगर नहीं पहना मास्क तो नहीं मिलेगा सामान, पुलिस ने दुकानदारों को दिया निर्देश

बलरामपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में प्रशासन ने ‘चेहरे पर मास्क नहीं तो सामान नहीं’ का आदेश जारी कर दुकानदारों को बिना मास्क के खरीदारी करने आए ग्राहकों को सामान नहीं देने का आदेश दिया है। प्रशासन ने बिना मास्क के सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने मंगलवार को बताया कि मेडिकल स्टोर, किराना दुकानदार, पेट्रोल पम्पों के अलावा गैस एजेंसी और बीज भंडार आदि को निर्देशित किया गया है कि चेहरे पर मास्क नहीं तो सामान नहीं का पालन करें और बिना मास्क लगाए खरीदारी करने वालों को सामान की बिक्री बिल्कुल न करें।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। आदेश का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में बिना मास्क लगाए बाहर निकले 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button