अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

UP: एटा में घर में मिले एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव

एटा: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के एटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी के घर से 2 बच्चों सहित कुल 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं. इन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर ही मौत हो गई थी. यह घटना एटा थाना कोतवाली नगर के श्रृंगार नगर कॉलोनी की है. इस घटना के बाद पूरे मोहल्ले में डर का माहौल है.

घटना का खुलासा दूध वाले के आने के बाद हुआ. सुबह दूध वाले के बहुत देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसने घर में झांककर देखा तो शव पड़े हुए थे. दूध वाले और पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतकों में 78 बर्षीय राजेश्वर प्रसाद पचौरी, उनकी पुत्र वधु 35 वर्षीय दिव्या पचौरी, दिव्या की 24 वर्षीय बहन बुलबुल, दिव्या के दोनों बेटे 10 वर्षीय आरुष और 1 वर्षीय आरव शामिल हैं.

मृतक राजेश्वर प्रसाद पचौरी के पुत्र दिवाकर उत्तराखंड के रुड़की में एक दवा कंपनी में कार्यरत हैं. वह घर पर मौजूद नहीं थे. फॉरेंसिक टीम और पुलिस की डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचकर छानबीन की और सबूत इकट्ठा किए. एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता लग सकेगी. यह आत्महत्या है या हत्या अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने बताया कि मृतक पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी के बेटे को घटना की सूचना दे दी गई है.

Related Articles

Back to top button