उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड

UP के 2192 दरोगाओं को होली पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा

उत्तर प्रदेश के 2192 सब इंस्पेक्टर को होली के मौके पर प्रमोशन का तोहफा मिला है। भर्ती बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मा ने बताया कि 2307 सब इंस्पेक्टर के प्रमोशन का प्रस्ताव पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भेजा गया था। इनमें से 37 सब इंस्पेक्टर के विभिन्न जांच के चलते लिफाफे बंद रहे। जबकि 37 सब इंस्पेक्टर को पूर्व में ही प्रमोशन मिल चुका है। बाकी 41 सब इंस्पेक्टर के दस्तावेज पूरे न होने से प्रमोशन नहीं दिया गया है।UP के 2192 दरोगाओं को होली पर मिलेगा प्रमोशन का तोहफा

जिन पुलिस कर्मियों के दस्तावेज पूरे नहीं थे, उनके बाकी दस्तावेज आने के बाद अगर वे प्रमोशन के योग्य पाए जाते हैं, तो उनका प्रमोशन कर दिया जाएगा। एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि भर्ती बोर्ड से प्रमोशन की पत्रावली डीजीपी मुख्यालय को मिल गई है। अब निर्धारित प्रकिया के बाद इन पुलिस कर्मियों को तैनाती दी जाएगी।

3307 सब इंस्पेक्टर भर्ती का रिजल्ट जल्द
दिसंबर में 3307 सब इंस्पेक्टर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के रिजल्ट जल्द घोषित कर दिए जाएंगे। इस संबंध में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है। सूत्रों का कहना है कि निर्धारित पदों की तुलना में दो गुने से थोड़े अधिक अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक परीक्षण के लिए मेरिट के आधार पर बुलाया जाएगा। भर्ती बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button