उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य

UP के CM योगी ने आंधी-तूफान पीड़ितों को तुरंत राहत पहुंचाने का दिया आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-तूफान पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि मैनपुरी, कासगंज और एटा सहित अन्य जनपदों में आंधी-तूफान से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया है कि जिलों में तूफान से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है और उनकी हर सम्भव मदद करेगी. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने सम्बन्धित जनपदों के जिलाधिकारियों को नुकसान का आकलन करने का निर्देश भी दिया है. साथ ही उन्होंने आंधी- तूफान प्रभावितों को अविलम्ब मुआवजा देने का निर्देश भी दिया है. योगी ने कहा कि राहत कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान ने गुरुवार शाम को भारी कहर बरपाया है. अलग-अलग जिलों में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. अकेले कासगंज में आंधी के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कुछ लोगों की हालत नाजुक होने के चलते अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. यही वजह है कि सीएम योगी ने अधिकारियों का तत्काल राहत पहुंचाने का आदेश दिया है.

Related Articles

Back to top button